दर्द से दर्द का कोई रिश्ता नहीं होता
दर्द से मिलकर एक नहीं हो जाता है दर्द
दर्द नहीं बहता एक पीढ़ी से दूसरी पीढ़ी में
बनकर परंपरा ना रक्त
दर्द नहीं बनता रेशों से जुड़कर साझे दर्द की चादर
दर्द साझा नहीं होता
नहीं तो अंगारें में बदल गए होते हम लोग
और ये दुनिया राख हो चुकी होती
No comments:
Post a Comment