उन पवित्र शामों में
कुछ भी याद रखने लायक नहीं था
सिवा
उस रोशनी के
जो तारों की झिलमिलाहटों को ढंक देती थी
तुम्हारी आंखों से निकलती थी
ऐसा कुछ भी नहीं था
जो रख लिया जाता
जिंदगी की जैकेट में
अज्ञात रास्तों के नक्शों की तरह
तह करके
सिवा
तेरे चेहरें पर उमड़ती हंसी के
कोई भी चीज नहीं थी
उन धुंधलकों में
जो गीला कर पाती अंदर से
जैसे रेत सींझ रही हो समुद्र तल में
सिवा
तेरी आवाज के झरनों से
मेरे अंदर जमीं सीलन के
ऐसा कुछ भी रखा गया
हवा के सीने पर जो
लहरा कर गुजरे
नयी पत्तियों की टहनियों की तरह
सिवा
रूक रूक कर रखे गये कुछ कदमों के
मुझे क्यों याद रहे
वो
पवित्र शामें
ऐसा क्या था
जो मैं याद रखूं
कुछ भी याद रखने लायक नहीं था
सिवा
उस रोशनी के
जो तारों की झिलमिलाहटों को ढंक देती थी
तुम्हारी आंखों से निकलती थी
ऐसा कुछ भी नहीं था
जो रख लिया जाता
जिंदगी की जैकेट में
अज्ञात रास्तों के नक्शों की तरह
तह करके
सिवा
तेरे चेहरें पर उमड़ती हंसी के
कोई भी चीज नहीं थी
उन धुंधलकों में
जो गीला कर पाती अंदर से
जैसे रेत सींझ रही हो समुद्र तल में
सिवा
तेरी आवाज के झरनों से
मेरे अंदर जमीं सीलन के
ऐसा कुछ भी रखा गया
हवा के सीने पर जो
लहरा कर गुजरे
नयी पत्तियों की टहनियों की तरह
सिवा
रूक रूक कर रखे गये कुछ कदमों के
मुझे क्यों याद रहे
वो
पवित्र शामें
ऐसा क्या था
जो मैं याद रखूं
No comments:
Post a Comment