अपने महाभारत में मैं ही जला
मैं ही लड़ा
मुझे कोई कृष्ण ना मिला
ना कोई बल था
ना कोई छल था
निपट अकेला, निहत्था
ना मैंने किसी से राज मांगा था
ना मेरे पास था मैं
फिर भी युद्ध में था
ना मुझे गीता मिली ना सारथी
ना धर्म था ना अधर्म था
ना वो जय थी ना पराक्रम था
ना युद्ध के नियम थे, ना कोई जयघोष था
मैं चलता, मैं जलता
मैं रूकता, मैं मरता
1 comment:
waah man ki vedna bahi hai is rachna me
Post a Comment