Thursday, June 9, 2016

गरीबी और गरीब इस देश का व्यापार है। गरीब दो किडनी, दो आंखे, एक लीवर और छह लीटर खून रख कर क्या करेंगे

साहब गांव के गांव कट रहे है। गरीबी के चंगुल में फंसे हुए लोग दक्षिण भारत में जाकर अपने आप को कटवा रहे है। दो ढाई लाख रूपए के लालच में वो लोग अपने आप को जिंदगी भर के लिए बेच रहे है। आवाज में दर्द था न खुशी। बडी ही सपाट बयानी के साथ वो युवा बोल रहा था। साहब गरीबों का खून पानी की तरह बिकता था आज किड़नी सेम के बीज की तरह बिक रही है। चलिए दिल्ली में ही दिखा देता हूँ भीख मांग रहे एक किडनी वालों को ......
दिल्ली पुलिस के हालियां किडनी रैकेट के छापे की कहानी के बाद ये पुरानी कहानी याद आ गई। और याद आ गए वो सब किरदार जिन को मैंने अपनी एक खबर में शामिल किया था। देश की राजधानी से लेकर आंध्र प्रदेश, तमिलनाड़ु, गुजरात, राजस्थान उत्तरप्रदेश और भी दूसरे राज्यों तक किड़नी का अवैध व्यापार चल रहा था। एक दो साल से नहीं उस वक्त भी एक दशक से। एक गांव ऐसा जिसमें एक भी परिवार ऐसा नहीं था जिसके घर से एक या दो किड़नियां नहीं बिकी थी।
एक दशक पहले की बात है। रिसेप्शन से फोन आया। एक लड़का आया हुआ है आप से मिलना चाहता है। नाम क्या है। खुशी। अजीब नाम था। मैं बाहर निकल कर रिसेपश्न पर आया। एक युवक वहां बैठा था। मैंने कहा कि बताईएं मेरा नाम ही धीरेन्द्र है। युवक ने कहा कि उसकी बात लंबी है। थोड़ा सा आपको समय देना होगा। युवक शक्ल से ही थका हुआ और भूखा दिख रहा था लिहाजा मैंने उसे कहा कि चलो बाहर चलते है। बाहर ढाबे पर बैठकर कुछ खाते हुए मैंने पूछा कि ये आपाक नाम बड़ा अजीब है। तो उसने कहा कि साहब नाम तो यही रख दिया गया है कागजों में। मैंने आगे पूछा कि क्या बात है बताओं। खुशी ने अपनी शर्ट ऊपर उठा दी। अजीब सी बात थी। ये क्या कर रहे हो। खुशी ने कहा कि सर शरीर में कोख के हिस्से पर देखिए। एक लंबा सा चीरा दिख रहा था। जो टांकों के निशान से भरा हुआ था। ये क्या है। साहब किडनी बेच दी हुुई है। दी हुई है मतलब। परिवार को दी हुई है। नहीं साहब बेच दी है। बेच दी है कितने में  बात तो दो लाख रूपए की हुई थी लेकिन पहले 70 हजार रूपए देने के बाद बाकि पैसा नहीें दिया गया। क्या आप ये खबर करेंगे। तुम को क्या मिलेगा। साहब मुझे तो अब पैसे की उम्मीद नहीं है। लेकिन बाकि सब गरीबों की जिनकी किडनी दी जा रही है शायद इसके बाद उनके पूरे पैसे मिल जाएं। लेकिन हम करेंगे कैसे। बहुत आसान है साहब। मुझे उसकी बात पर शक हो रहा था। क्योंकि आसानी से कैसे शूट हो सकता है। लेकिन उसने कहा कि साहब वहां तो आपकों झुंड़ के झुंड़ मिल जाएंगे आप चलिए तो। मैंने उसकी बात पर यकीन करने से पहले कहा कि इस पर तो कानून बना हुआ है एक कमेटी है वो चैक करती है। खुशी ने कहा कि साहब आप चलिये तो चैन्नई आपको सब कुछ अपनी आंखों से दिख जाएंगा। मैं फिर भी मुतमईन नहीं हुआ तब उसने एक कागज दिखाया और मुझे उसकी बात में मद लगा। कागज में मोहम्मद खुशी ने एक हिंदु आदमी के तौर पर अपनी किड़नी बेची थी, एक एक मुस्लिम लड़के ने हिंदु व्यापारी के रिश्तेदार के तौर पर अपनी किडनी दान दी थी कागजों के मुताबिक। खबर काफी हैरान करने वाली थी। लेकिन हिंदी टीवी चैनलों की टीआरपी गणित में फिट नहीं बैठ रही थी। क्योंकि इसका सिरा दक्षिण भारत तक जा रहा था। .ये ही सवाल था ब्यूरो चीफ का। कोई दुर्भावना नहीं बस टीआरपी और टीवी का ख्याल। आप खुद ही बात कर लो न्यूज डायरेक्टर से। मैंने खुद जाकर न्यूज डायरेक्टर सर से बात की। उनको विश्वास दिलाया कि ये एक पब्लिक इंट्रेस्ट की खबर है। खैर जाने की अनुमति मिल गई। खुशी और अपने साथी कृपाल सिंह के साथ निकल पड़े चैन्नई में खबर कवर करने। एक किड़नी ट्रांसप्लांट के रोगी की फाईल का इंतजाम किया। इंदौर से जीतू दा ने एक पेशेंट की फाईल भेज दी। चैन्नई के होटल में रूकने के वक्त लगा कि शायद काफी मेहनत का काम ले लिया हाथ में। अपनी भाषा समझने वाला एक भी नहीं। पहले दिन सिर्फ खुशी से पूरे मामले को लेकर फिर से माथापच्ची की। और प्लॉन तैयार करने की कोशिश की। लेकिन खुशी का कहना था कि साहब किसी प्ला़न की जरूरत नहीं आप चलो तो। और फिर चैन्नई के नामचीन हॉस्पीटल्स का दौरा शुरू हुआ। मैंने कई हॉस्पीटल्स में जाकर चैक किया। और लगा कि ये क्या हो रहा है। दिमाग एक दम से सुन्न हो चुका था। कोई कानून नहीं दिख रहा था। शेरू। अहमदाबाद का रहने वाला दलाल। स्वर्णा भवन में आकर मिला। फिर गिरीश दलाल। फिर हनीफ, सलीम, दीपक और भी जाने कितने नाम जो आकर अपने रेट बता रहे थे। हर किसी ने कहा साहब बीस लाख रूपए में ऑपरेशन का ठेका। मेडीकल से लेकर लीगल तक सब का हिसाब-किताब उनका। शेरू के साथ रेस्टोंरेंट में पांच किडनी देने वालों से मिला जिनकी किडऩी निकल चुकी थी और वो अस्पताल से उसी दिन निकल कर अपने गांव जा रहे थे। पैसा मिलने की खुशी उनके चेहरे पर दिख रही थी। हालांकि किसी को भी पैसा पूरा नहीं मिला था लेकििन जो भी अभी मिल रहा था उनके लिए काफी ज्यादा था। शेरू ने बताया उसके बीस से ज्यादा ऑपरेशन उस वक्त चैन्नई के अलग-अलग हॉस्पीटल में चल रहे है। और वो उन डोनर को इसलिए लाया था ताकि मुझे विश्वास दिलाया जा सके कि उसके पास बहुत तादाद में डोनर है। गुजरात के अलग-अलग गांवों से लाएं गए हुए इन डोनर्स को देखकर कुछ समझ में नहीं आ रहा था कि अपने परिवार वालों के लिए या खुद के लिए ये किडऩी बेच रहे है। फिर मुलाकात हुई गिरीश के आदमी से। गिरीश अहमदाबाद का रहने वाला एक बहुत बड़ा दलाल था। इतना बड़ा कि दलालों के बीच एक महानायक। नाडियाद इलाके का रहने वाला। नाडियाद गुजरात का वही जिला है जहां सबसे पहले देश में किडनी ट्रांसप्लांट के नाम पर किडनी खरीद कर लगाने का भांड़ा-फोड़ हुआ था। गिरीश के आदमी ने कहा साहब आप बताएँ कब ऑपरेशन कराना है उसी से पहले टेस्ट के लिए आपको आदमी मिल जाएंगा। फिर दीपक सिंह नाम का एक लड़का आया जिसने बताया किस तरह से वो पिछले चाल साल से इस इलाके में ये ही नेट वर्क चला रहा है। यहां तक कि चैन्नई के कई इलाकों में नार्थ इंडिया से आने वाले लोग किराए के मकानों में रह रहे है जिसमें डोनर भी उनके परिवार के आदमी के तौर पर रह रहा है। ये तो साफ दिख रहा था कि यहां डोनर के नाम पर गरीब आदमी अपनी किडनी बेचने में जुटा है।
अब हमने सोचा कि किडऩेी के लिए कमेटी को देखे। वहां जाकर देखा कि दीवारों पर इतने नियम कायदे थे कि कोई सोच भी नहीं सकता था कि यहां कोई गलत काम करने की हिम्मत भी कर सकता है या सफल भी हो सकता है। लेकिन फिर वहां बैठे हुए दलालों ने बताना शुरू किया कि लाईन में  लगे हुए कई आदमी उनके अपने है। और जिस आदमी के साथ रिश्तेदार बन कर बैठे है उनका कोई लेना देना नहीं है। हाईकोर्ट के सामने एक वकील का नाम दिया गया जहां से अफिडेविट मिलते है। उसके बाद फिर थामस हॉस्पीटल में बैठे हुए एक वकील त्रिमूल से मिलना था। त्रिमूल ही वो शख्स था जो हमको डॉक्टर पलनी एस रविचंद्रन तक ले जाता। त्रिमूल की जिम्मेदारी थी कि वो हर आदमी से पूरे तौर पर मोलभाव कर ये भी चैक कर ले कि आदमी जेन्यूईन केस भी है या फिर कोई गडबडझाला है। आखिर में पलनी एस रविचन्द्रन से मुलाकात हुई। फाईल पर एक नजर डालने के बाद उस डॉक्टर ने कहा कि ठीक है सब काम हो जाएंगा त्रिमूल से बात कर ले। इसी दौरान विदेशी लोगो को भी इन हॉस्पीटल में मंडराते हुए देखा। और जब ये स्टिंग्स किया जा रहा था उस वक्त तक इन हॉस्पीटल में एक दो रेड हो चुकी थी लिहाजा ये इतने बड़े पैमाने पर हो रहा काम भी सतर्कता में चल रहा था। इतना बड़ा काम इतने खुले तौर पर सर्तकता से हो रहा है तो सिर्फ ये अंदाज ही लगाया जा सकता है कि कितने बड़े पैमाने पर ये चल रहा था एक दो साल पहले तक। खैर बात ये ही है कि हम यो स्टिंग्स करके लौट आएं। स्टिंग्स के दो पैकेज चलाएं भी गए। फिर बात आई गई हो गई। खुशी भी ये जान गया कि हम क्या कर सकते है और कितना कर सकते है। वापस चुरू लौट गया। शेरू और हनीफ उसके बाद फोन करके ये बताने लगे कि सर हम इस धंधें को बंद करने में मदद कर सकते है। लेकिन मैं उस तरफ से हट चुका था। बाद में चैन्नई के इसी डॉक्टर को मुंबई पुलिस ने गिरफ्तार किया तब पता चला कि ये आदमी 1500 करो़ड़ रूपए के नेटवर्क का किंगपिन था। लेकिन ये सिर्फ एक चेहरा था। जमानत हुई और ये काम शुरू हो गया देश के अलग-अलग हिस्सों में और भी जोर शोर से शुरू हुआ। दिल्ली के हॉस्पीटल हो या फिर देश के बाकि हिस्सों के सब को मालूम है कि कहां से किडऩी हासिल हो सकती है। किस तरह गरीब लोगो इस देश के लिए एक ब़ड़ी नियामत बन चुके है।
क्योंकि दलाल की निगाह में इस गरीब आदमी के पास दो किड़नी, चार से छह लीटर खून एक लीवर और दो आंखें है। इतना कीमती सामान रखे हुए ये गरीब आदमी अगर दलालों की निगाह में काफी अमीर है। दुनिया भर की बहुराष्ट्रीय कंपनियों के ड्रग्स ट्रायल या गैरकानूनी तौर पर होते है। सैकड़ों लोग एक ही शहर में मर गए लेकिन किसी के कान पर जूं नहीं रेंगती। खबर सिर्फ इस लिए बन गई कि ये देश की राजधानी दिल्ली में एक बड़े हॉस्पीटल से जुड़ा हुआ मामला है और जानकार लोगो की नजर में ये मामला उनके लिए नया नहीं बल्कि इस हॉस्पीटल पर हाथ डाल देना नया है। लेकिन अपना मानना है कि ये केस भी  जल्दी ही हवा हो जाएंगा। और फिर हॉस्पीटल हो या डॉक्टर अपने काम पर लग जाएंगे। 

26 comments:

Anonymous said...

Am Searching ladies and men willing to sell a kidney due to financial reasons.
Am ready to pay $200,000 Usd.
Email:abdulrazck17@gmail.com
whatsapp:07042233453

Anonymous said...

We are urgently in need of kidney donors in Kokilaben Hospital India for the sum of $450,000,00,All donors are to reply via Email only: hospitalcarecenter@gmail.com
WhatsApp +91 7795833215
-----------------------------------------------------------------------
हम कोकीलाबेन अस्पताल के भारत में गुर्दे के दाताओं की तत्काल जरूरत $ 450,000,00 के लिए है, सभी दाताओं को केवल ईमेल के माध्यम से उत्तर देना है: hospitalcarecenter@gmail.com
व्हाट्सएप +91 7795833215

Dr Macpherson said...



क्या आप एक गुर्दा खरीदना चाहते हैं या आप अपना बेचना चाहते हैं
गुर्दा? क्या आप
अपने गुर्दा को पैसे के लिए बेचने के अवसर की तलाश करना
वित्तीय तोड़ने के कारण और आपको नहीं पता कि क्या करना है
करते हैं, तो आज हमसे संपर्क करें और हम आपको अच्छी पेशकश करेंगे
आपके गुर्दा के लिए धन की मात्रा मेरा नाम डॉक्टर मैकफर्सन है
एक हूँ
मैक्सफ़ोर्स क्लिनिक में नेफ्रोलॉजिस्ट हमारा क्लिनिक है
किडनी सर्जरी में विशेष और हम भी साथ सौदा
खरीदना
और एक जीने के साथ गुर्दे के प्रत्यारोपण
संबंधित दाता
हम भारतीय, तुर्की, नाइजीरिया, अमरीका, मलेशिया, भारत में स्थित हैं
यदि आप गुर्दा की बिक्री या खरीदने में रुचि रखते हैं, तो कृपया न करें
ईमेल के माध्यम से हमसे संपर्क करने में संकोच
ईमेल: doctormacphersonclinic@gmail.com

सादर
डॉ मैकफेरॉन

Unknown said...



Dear ladies/gentlemen

Batra Hospital need men and women who want to sell kidney organ due to financial problem they have in life.
Batra Hospital is ready to pay $200,000 Usd for one kidney.
Batra Hospital buy all types of blood group.
Contact by email or whatsapp.
batrasum9@gmail.com
+918531851103

Zaki said...

This is to inform the general public Male or Female who are healthy and 100% serious in selling their kidney should urgently.

Contact St Thomas Hospital. As we have a lot of patients who are here for kidney transplant, A kidney is bought £ 350,000 00 GBP.

My name is Doctor George Winston; I am a Nephrologist in Uk St Thomas Hospital. Our hospital specialized in Kidney Surgery/transplant and other organ treatment, we also deal with buying and transplantation of kidneys with a living and healthy donor. We are located in Uk, India, Turkey. If you are interested in selling your kidney please don’t hesitate to contact us sincere and truthful.

WhatsApp: +44 7957 754628

Email: georgewinston00@aol.com

Dr. George Winston

Drella Brenton said...

ध्यान दें: यदि आप जानते हैं कि आप आज किडनी डोनर बनने के लिए तैयार हैं (सभी यात्रा खर्चों के साथ $ 450,000 का भुगतान), अपने किडनी को मेरे अस्पताल में बेच दें क्योंकि हमें तत्काल केवल 10 लोगों को किडनी डोनर की आवश्यकता है
केवल स्वस्थ लोग 100% फिट होते हैं।
डॉक्टर से अपना अनुरोध लिखें: drellahospital@gmail.com और हम आपसे तुरंत संपर्क करेंगे
नोट: आपको सर्जरी और केवल स्वस्थ लोगों के लिए यात्रा करने के लिए तैयार होना चाहिए

Unknown said...

Sir I am ready to donate my kidney in many

Monu singh said...

kya aap achchhee tarah se 4 chrorai indi rupaiais naam doktar togarool omarov nambar plas +919738523691 ke lie apanee kidanee bechane ke lie vhaatsep mein ruchi rakhate hain

Bensonmoore said...

afosis hospitals se abhivaadan karate hue, turant hamase sampark karen kyonki hamaare paas bahut se aise mareez hain jo kidanee pratyaaropan ke lie yahaan hain, aur ham aapakee kidanee ke lie aapako ($ 800,000.00usd) kee peshakash karenge. hamaara aspataal kidanee sarjaree / pratyaaropan aur any ang upachaar mein visheshagyata praapt hai, ham ek jeevit aur svasth daata ke saath kidanee kee khareed aur pratyaaropan bhee karate hain. yadi aap apanee kidanee bechane mein ruchi rakhate hain, to hamen eemel ke maadhyam se sampark karen: (fortishospital123@outlook.chom), vhaatsep nambars [+918300520986 +91830052086. tatkaal pratikriya

Unknown said...

Me aapni kidney Dena chahata hoo bhari karj me hoo Jldi samprk Kare

DR MARTEN said...

क्या आप खरीदना चाहते हैं, क्या आप इसे बेचते हैं?
Yeniden? क्या आप
कोवलयन बिरलेसम इस्सानी
बर्बाद करने के लिए फाइनेंसमैन नैडन ओलूर
यह करो, फिर वेनेजुएला
600,000 डोलर ऑय पुसुलासयना गिरडी। मेरा नाम DOCTEUR MARTEN है
होटल मार्टेन के विशेषज्ञ। हमारा अस्पताल है
गुर्दे की सर्जरी में özel और हम भी काम कर रहे हैं
खरीद और नहर गुर्दे के हस्तांतरण
अन्य
टेप üzerinde, तुर्की, संयुक्त राज्य अमेरिका, मलेशिया, दुबई
शहर में जहां से आप किडनी खरीदते हैं, कृपया नहीं
हमसे संपर्क करने में संकोच न करें ई-पोस्ट आईल।
ईमेल: martenhospital@gmail.com

सादर

डॉ। मार्टन

DOCTOR MARTEN said...

क्या आप खरीदना चाहते हैं, क्या आप इसे बेचते हैं?
Yeniden? क्या आप
कोवलयन बिरलेसम इस्सानी
बर्बाद करने के लिए फाइनेंसमैन नैडन ओलूर
यह करो, फिर वेनेजुएला
600,000 डोलर ऑय पुसुलासयना गिरडी। मेरा नाम DOCTEUR MARTEN है
होटल मार्टेन के विशेषज्ञ। हमारा अस्पताल है
गुर्दे की सर्जरी में özel और हम भी काम कर रहे हैं
खरीद और नहर गुर्दे के हस्तांतरण
अन्य
टेप üzerinde, तुर्की, संयुक्त राज्य अमेरिका, मलेशिया, दुबई
शहर में जहां से आप किडनी खरीदते हैं, कृपया नहीं
हमसे संपर्क करने में संकोच न करें ई-पोस्ट आईल।
ईमेल: martenhospital@gmail.com

सादर

डॉ। मार्टन

HEALTH CARE said...

We are urgently in need of kidney donors with the sum of 1

crore,For more info Email: healthc976@gmail.com

------------------------------------------------
हमें तत्काल 1 के योग के साथ गुर्दा दाताओं की आवश्यकता है

करोड़, अधिक जानकारी के लिए ईमेल करें: healthc976@gmail.com

Anonymous said...

We are urgently in need of Organs Donors, Kidney donors,Female Eggs,Kidney donors Amount: $500.000.00 Dollars
Female Eggs Amount: $500,000.00 Dollars
WHATSAP: +91 91082 56518
Email: : customercareunitplc@gmail.com
Please share this post.

Miss Joma said...

This is to inform the general public Male or Female who are healthy and 100% serious
in donating their kidney should urgently contact Dr.
johnson,I'm a Nephrologist in General Hospital..
As we have a lot of patients who are here for kidney transplant, Are
you seeking for an opportunity to donate your kidney for money due to
financial break down,Our hospital is specialized in Kidney Surgery/transplant
and other organ treatment, we also deal with buying and transplantation of kidneys
with a living and healthy donor.we are offering $800,000.00 USD for your kidneys If
you are interested in donating your kidney please don’t hesitate to
contact us via Email;doctorccollins3@gmail.com  

Miss Joma said...

This is to inform the general public Male or Female who are healthy and 100% serious
in donating their kidney should urgently contact Dr.
johnson,I'm a Nephrologist in General Hospital..
As we have a lot of patients who are here for kidney transplant, Are
you seeking for an opportunity to donate your kidney for money due to
financial break down,Our hospital is specialized in Kidney Surgery/transplant
and other organ treatment, we also deal with buying and transplantation of kidneys
with a living and healthy donor.we are offering $800,000.00 USD for your kidneys If
you are interested in donating your kidney please don’t hesitate to
contact us via Email;doctorccollins3@gmail.com  

Unknown said...

I want sale my kidney I need money

Unknown said...

I want sale my kidney

Unknown said...

Contact me with my mail I'd I need money

Mayo clinic said...

Do you want to buy a kidney or do you want to sell your
kidney? If you are looking for an opportunity to sell your kidney for money due to a financial crisis and don't know what to do, contact us today and we will offer you a good amount of $ 1,000,000.00 USD for your kidney. My name is doctor david
I am a nephrologist at the Mayo Clinic. Our clinic is
Specialized in Kidney Surgery and we also take care of
Purchase and transplant kidneys alive.
matching donor. We are located in India, Turkey, United States, Malaysia, India. If you are interested in selling or buying kidneys, please feel free to contact us by email.
Email: mayoclinic55@gmail.com
Whatsapp: -Voice call +2349012028961

Sincerely
DR DAVID

Dr james said...

क्या आप एक किडनी खरीदना चाहते हैं या क्या आप अपनी बिक्री करना चाहते हैं
गुर्दा? क्या आप वित्तीय संकट के कारण पैसे के लिए अपनी किडनी बेचने का अवसर तलाश रहे हैं और नहीं जानते कि क्या करें?
आज हमसे संपर्क करें और हम आपको एक अच्छी सेवा प्रदान करेंगे।
मेरे पास उसकी किडनी के लिए $ 1,000,000.00 है। मेरा नाम डॉक्टर जामे डेविड है। मैं मुख्य क्लिनिक में एक नेफ्रोलॉजिस्ट हूं। हमारा क्लिनिक गुर्दे की सर्जरी करने में माहिर है और हम सेवा भी करते हैं
लाइव किडनी खरीदें और ट्रांसप्लांट करें।
दाता से मेल खाना। हम भारत, तुर्की, संयुक्त राज्य अमेरिका में स्थित हैं। संयुक्त राज्य अमेरिका, मलेशिया, भारत। यदि आप गुर्दे खरीदने में रुचि रखते हैं,
बेझिझक हमें ईमेल द्वारा संपर्क करें।
ईमेल: drjamedavid460@gmail.com

साभार
DR JAME DAVID।

Dr Nico Scott said...


Kidney donor needed urgently at Apollo Hospital, we offer huge amount for one kidney only contact me via WhatsApp number: +918122208392 Email: apollohospitalkidneydep@gmail.com

Dr Nico Scott said...


Kidney donor needed urgently at Apollo Hospital, we offer huge amount for one kidney only contact me via WhatsApp number: +918122208392 Email: apollohospitalkidneydep@gmail.com

Unknown said...

किडनी बेचना है

Unknown said...

गुर्दा दान के लिए वित्तीय इनाम
We are currently in need of kidney donors for urgent transplant, to help patients who face lifetime dialysis problems unless they undergo kidney transplant. Here we offer financial reward to interested donors. kindly contact us at: kidneytrspctr@gmail.com

DR Ravi said...

Hi, We're looking for kidney donors We are located in Indian, Canada, UK, Turkey, USA, Malaysia, South Africa,Jordan etc Very urgently. B+ve , O+ve and A+ve We pay $350,000.00 per kidney age should be more than 19 years. Interested person's should contact us via Email: sunajkidneyfundation@gmail.com
Dr Sunaj