सैंकड़ों बार हुआ है
आंख के सामने
दड़बें से निकाले गये मुर्गे को
बचे पंखों से पकड़ कर
हाथों में तौला गया
और फिर फेंक दिया गया वापस दड़बें में
दड़बें में मचे तूफान में
कोई दूसरा बाहर चला गया हाथों में जकड़ कर
बाएं हाथ में सधे हुए तरीके से पत्थर पर गर्दन
एक ऊंचाईं तक उठा दाएं हाथ में चमकदार चाकू
एक वार और गर्दन गिर गई टोकरी में
फिर बचे कुछे पंखों की सफाईं
सब कुछ इतना साफ और सधा हुआ
आप तारीफ कर सकते है,
मशीन को मात देती कारीगरी की
सफाई से बिछाया गया एल्यूमीनियम का पतरा
खून के धब्बों से बचाने के लिए पन्नी का मोटा कवर
दडबे में फेंके गए
मुर्गें को मिले पल, घंटे या दिन
इसका फैसला फिर से किसी एक उंगली पर है
उस निगाह पर है जो आकर देखती है
और तय करती है अपने पेट के नाप से उसकी गर्दन का नाप
जिस्म को नापती-तौलती उंगलियां
पहरन के पर्दों को बेपरदा करती निगाहें
जिस्म का नाप और अपनी भूख के बीच
दूरी तय करती है कीमत
दड़बे की सलाखों और मकान की खूबसूरती
दुकान का पत्थर और कमरे का बिस्तर
साफ सुथरे रखने की कवायद
मशीन को मात करती कारीगिरी
निगाह और उंगलियों दूसरों की
जिंदगी की मोहलत मुर्गों की
काश कभी जबां सीख लेता
पूछता उन पलों के बारे में
जो पल जिएं दडबे से कसाई के हाथों तक
और हाथों से वापस दड़बें में
और फिर
पत्थर तक वापस आने में।
No comments:
Post a Comment